27 अप्रैल 2016

एक ही दिन में 6 लाख 70 हजार पौधे लगाकर बनेगा रिकार्ड

--हर प्‍लांटेशन साइट पर मौजूद रहेगे दो दा गवाह

(इस बार भी होगा व्‍यापक प्‍लांटेशन)
 आगरा:  क्लीन यूपी-ग्रीन यूपी योजना के अन्तर्गत उ0प्र0 में एक ही दिन में पांच करोड़ पौधे लगाये

 जायेंगे, जिसमें से आगरा जनपद में ही 06 लाख 70 हजार पौधे रोपे जायेंगे। प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा प्रेषित शासनादेश के अनुसार जिलाधिकारी पंकज कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुये सभी उपजिलाधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि गढ्ढे खुदाई कर स्वयं निरीक्षण कर लें। उन्होंने बताया कि यह कार्य प्रदेश के
मख्यमंत्री जी के प्रेरणा से किया जायेगा, जो कि उनकी प्राथमिकता में है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रकिया की तरह सभी एसडीएम को वरिष्ठ जोनल अधिकारी, तहसीलदारों को जोनल अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारियों को सेक्टर आफिसर के रूप में जिम्मेदारी दी जायेगी। बैठक में वन विभाग के रेन्जरों को निर्देश दिये चयनित साइटों की सूची सम्बन्धित एसडीएम तथा खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया एक ही दिन में पूर्ण की जायेगी, जिसके अन्तर्गत चयनित साइट पर वृक्षारोपण के लिए दो गवाह भी होंगे, जिससे सत्यापन में कोई परेशानी न हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नगेन्द्र प्रताप, परियोजना निदेशक सचिन यादव, सभी उपजिलाधिकारी खण्ड विकास अधिकारी तथा वन विभाग के रेन्जर उपस्थित थे।