27 अप्रैल 2016

टी टी एस पी और हैंडपंप होंगे ठीक

--12 सौ नये हैंड पंप होंगे स्‍थापित
आगरा: जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों पेयजल व्यवस्था पर जिलाधिकारी पंकज कुमार ने कड़ा रूख
(शो पीस शायद इस बार काम करने लगें)
अख्तियार करते हुये कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में निर्देश दिये कि ब्लाकवार जो भी हैण्डपम्प और टीटीएसपी अस्थाई रूप से खराब की स्थिति में हैं, उनको एक सप्ताह में ठीक कराना सुनिश्चित करें, जिससे ग्रामीणजनों को पेयजल मिल सके। उन्होंने ब्लाकवार समीक्षा में पाया कि जितनी संख्या में हैण्डपम्प व टीटीएसपी चालू हैं, इसके विपरीत जो संचालित नहीं हैं उन्हें एक सप्ताह में चालू करवायें। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी अपने स्तर पर रोजाना समीक्षा करेंगे तभी इसी स्थिति को सुधारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन ग्राम प्रधान, ट्यूवैल आपरेटर सींचपाल से वार्ता कर स्थिति को नियन्त्रय को करें। जलनिगम के अभियन्ता द्वारा बताया गया कि टीटीएसपी मरम्मत के भुगतान अभी तक लम्बित है जिस पर जिलाधिकारी ने फतेहपुरसीकरी के खण्ड विकास अधिकारी व उपायुक्त मनरेगा से नाराजगी प्रकट करते हुये लम्बित भुगतान 01 मई तक अनिवार्य रूप से कराते हुये उन्हें अवगत कराना सुनिश्चित करें। 


         नये टीटीएसपी 888 को आवंटित ब्लाकवार जानकारी सम्बन्धित बीडीओ को होनी चाहिए इसके अतिरिक्त जनपद को 1200 हैण्डपम्पों की स्वीकृति मिल चुकी है। इस सम्बन्ध में उन्होंने निर्देश दिये कि मा0 जनप्रतिनिधियों से तत्काल वार्ता कर सूची लेकर कार्य शुरू करा दें, और मई माह के अन्तः तक सभी हैण्डपम्प अनिवार्य रूप से मानक के अनुसार लग जाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मानक के विपरीत हैण्डपम्प लगने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी की जिम्मेदारी होगी। इसके अतिरिक्त पाइप वाटर स्कीम पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है।  जिलाधिकारी ने एसडीएम तथा बीडीओ को निर्देश दिये कि गर्मी के इस मौसम में पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर देते हुये ग्रामवार हैण्डपम्प, टीटीएसपी का विवरण, कितने हैण्डपम्प सही, खराब, रिबोर की स्थिति में है, नरेगा के अन्तर्गत तालाबों की खुदाई कराने की जरूरत है तो जरूर करायें, जिससे पानी की समस्या कम से कम हो।