31 मार्च 2016

ताज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आगरा का ही हक:मेयर

नगर निगम सदन का विशेष सत्र आहूत करने को पार्षदों ने दिया नोटिस



(पू. पार्षद गोपालगुरू,मेयर इन्‍द्रजीत सिह आर्य एवं वरिष्‍ठ पार्षद डा शिरोमणी सिह ,अनिल शर्मा, राजीव सक्सेना )
आगरा, चुने हुए जन प्रतिनिधियों  में से अधिकांश की वैधानिक सदनों ‘मूत दृष्‍टा की सी असहनिय

स्‍थिति को दष्‍टिगत कर अब नगर निगम सदन को ही आगरा के नागरिकों और टूरिज्‍म इंडस्‍ट्रीज की जरूरत का उ प्र शासन और भारत सरकार अहसास करवाने का माध्‍यम बनाया जायेगा। नगर निगम पार्षदों में से वरिष्‍ठ डा शिरोमणी सिह के आग्रह पर मेयर श्री इंद्र जीत सिह आर्य की इस मामले मे विस्तार से चर्चा हुई जिसके बाद मेयर ने कहा कि हवाई अडडा तो एयरपोर्ट एथार्टी आफ इंडिया की देखरेख में ही बनेगा और राज्‍य सरकार ही इसके लिये जमीन उपलब्‍ध करवायेगी किन्‍तु इसके बावजूद वह मानते हैं कि आगरा के नागरिकों की बात आधिकारिक रूप से प्रस्‍ताव के रूप में शासन तक तो पहुंचाई ही जा सकती है।

एक जानकारी में मेयर ने बताया कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चर्चा के लिये विशेष अधिवेशन आहूतकरने के लिये 20 पार्षदों के हस्‍ताक्षरित प्रस्‍ताव प्राप्त  हो चुका है अब उन्‍हे केवल तिथि ही निर्धारित ही करनी है।...

पार्षद डा शिरोमणी सिह ने कहा कि अब इस मामले पर ज्‍यादा देर करना उचित नहीं रहगा,एक जानकारी मे कहा कि उन्‍होंने मेयर साहब से कहा कि अगर जैबर या सैफई में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने की कोशिश होती है तो इसका नाम ताज इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखने के नाम पर भी अपनी आपत्‍ति दर्ज करवायेंगे।पूर्व पार्षद गोपाल गुरू का कहना है, कि पार्षद और मेयर अगर इस मुददे पर आगे आते हैं ते आगरा की जनता खुलकर उनके साथ होगी।‘ताज इंटरनेशनल एयरपोर्ट ,आगरा डिजर्ब इट- जागों आगरा ‘ मूवमेट के कॉर्डीनेटर श्री अनिलशर्मा  ने उम्‍मीद जताई है कि नगर निगम सदन जो आवाज उठेगी उसे इसके पदेन सदस्‍य संसद और विधान मंडलतक ले जायेंगे।जहां तक जेवर का प्रश्‍न है अगर एक बार नोटिफिकेशन निरस्‍त कर सपा सरकार फिर से इसे करतीहै तो कोर्ट शासन से कोर्ट में इसके लिये लम्‍बी लडाई लडने को तैयार हैं। इसी प्रकार केन्‍द्रीय मंत्री से जैबर गांव में बनने वाले हवाई अडडे का नाम ताज महल पर रखने का मामला भी कोर्ट मे जायेंगे। जब खान पीने और इत्र के कारोबारो तक की पहचान क्षेत्रविशेषकी वविशेषता के रप में रखने को



 ( Geographical Indication (GI) certification) की व्‍यवस्‍था  देश में कानूनी प्रचलितहो चुकी है फिर ‘ताजमहल ‘ जैसे नायाब स्‍मारक की लोकप्रियता का दुरोपयोग करने की चेष्‍टायेक्‍यों बर्दाश्‍त की जायें।उल्‍लेखनीय है कि हरियाली वाटिका में मेर के साथ लगभग दो घंटे तक ताज इंटरनेशन एयरपोर्ट के मामले को लेकरचली बैठक में आगरा की इस मांग को जनाआंदोन बनाये जाने को लेकर विचार हुआ।