10 मार्च 2016

सामूहिक विवाह समारोह में बीस जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

आगरा : सर्वजातीय विकलांग कल्याण समिति द्वारा सर्वजातीय 11वां सामूहिक विवाह समारोह महर्षि
विवाह बंधन के बाद नव दंपत्‍तियों को उपहार और
आशीर्वाद भी ।
परशुराम इण्टर काॅलेज मलपुरा में आयोजित किया गया। जिसमें 20 जोड़ों का विवाह हिन्दू रिती रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत स्माइल आगरा सामाजिक संस्था के अध्यक्ष आनन्द लोधी ने भगवान गणेश की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया। आनंद लोधी ने कहा कि ऐसे सामूहिक विवाह कार्यक्रमों का आयोजन होना आवश्यक है क्योंकि दहेज रूपी दानव का अन्त ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से किया जा..
सकता है। ऐसे कार्यक्रमों से समाज को आडम्बरों से दूर रखकर धन की बचत बड़े स्तर पर की जा सकती है।
आयोजन समिति के रमेश पहलवान ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के परिणाम स्वरूप कोई भी निर्धन कन्या अविवाहित नहीं रहेगी। संस्था कन्यादान महादान के मूलमंत्र पर चलते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का सफल आयोजन करती रहेगी।
ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि नव-दम्पत्तियों को गृहस्थी का सभी सामान उपहार स्वरूप दिया गया है। जिससे वह अपने जीवन की शुरूआत सुगमता से कर सकें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आनंद लोधी ;अध्यक्ष-स्माइल आगरा सामाजिक संस्थाद्ध व पं. केशव दीक्षित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता निहाल सिंह भोले व संचालन रमेश पहलवान एवं ओमप्रकाश शर्मा ने किया।

प्रमुख रूप से रामदास वर्मा, चै. मानसिंह, नरेश भाई, कौशलेन्द्र कठेरिया, बी.एस. चैहान, ओमप्रकाश प्रधान मलपुरा, राजेन्द्र प्रधान टपरा, महेश प्रधान दहतोरा, अर्जुन सिंह लोधी, ओमप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित  रहे।