22 मार्च 2016

भावी पीढियों के लिये विरासत संरक्षित करें


डीपीएस फाऊंडेशन कैंपस में पीएफ कमिश्‍नर ,कैंपसइंचार्ज निधिसिह
  
एसपी प्रितिन्‍दर सिह,प्रंसिपल विवेक पंत व श्रीमतीराजअग्रवालआदि।

--दिव्‍यांशाु की सुरक्षित वापसी के लिये भी डी पी एस ले जताया सी एम का आभार

आगरा : डीपीएस तीसरी् एवं दूसरी कलासों के विद्यार्थियों ने (अवर हैरीटेज अवर गैलोरी) भारत की समृद एवं विरासत को अत्‍यंत कलात्‍मक मंचीय प्रस्‍तुति के माध्‍यम से दर्शाया। साथ ही अपहृत हुए दिव्य वार्ष्‍णेय की घर वापिसी पर आगरा पुलिस बल के प्रतिनिधियों  का सम्मान प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव का सहृदय आभार व्यक्त किया...
गया। दयालबाग स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल आगरा के इस कैंपस में हुए इस कार्यक्रम में भारत की संस्कृति सभ्यता और ऐतिहासिक विरासत अतुलनियता के विभिन्‍न पक्षों के परिप्रेक्ष्‍य मे जसानकारी दी गयी। बताया गया कि विश्व का सातवाँ आश्चर्य ताजमहल भारत की शान है। प्रेम का प्रतीक ताजमहल दुनिया के हर व्यक्ति को आकर्षित करता है। हर मनुष्य की दिली ख्वाहिश होती है कि वह अपने जीवन काल में एक बार ताजमहल का दीदार अवश्य ही करे। नृत्य नाटिका अवर हैरीटेज अवर गैलोरी में एक दंपति की कहानी है, जो ताजमहल देखन को आगरा आते हैं। वे ताजमहल की अप्रतिम खूबससूरती के दीवाने हो जाते हैं। इस नृत्य नाटिका में भारतीय संस्कृति एवं इतिहास के विभिन्न रंगों को बहुत खूबसूरती एवं भव्यता के साथ दर्शाया गया। ताजमहल के साथ साथ मुगलकालीन जानकारियों का सुन्दर समावेश अनूठा था। अपनी प्रस्तुति के माध्यम से विद्यार्थियों ने आज ज्वलन्त समस्या की ओर भी सबका ध्यान आकर्षित किया कि हम क्षणिक स्वार्था एवं लापरवाहियों के कारण अपनी इन अनमोल धरोहरों को खराब कर रहे हैं। प्रदूषण से ताजमहल का सौन्दर्य फीका हो रहा है, तो कहीं लापरवाही से हम इसे गदा कर रहे हैं। हम सभी का दायित्व है कि हम अपनी इस विरासत को सुरक्षित रखें। इसे सजाएँ, संवारऐं जिससे आने वाली पीढियाँ भी अपनी इस खूबसूरत धरोहर से रुबरू हो सकें। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री विश्‍वजीत सागर पीएफ कमिश्‍नर आगरा विषिष्ट अतिथि श्री प्रीतिंदर सिंह  एसएसपी आगरा एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों दवारा दीप प्रज्ज्वलित कर मन्त्रोच्चारण एवं ईशवंदना के साथ हुआ। पाश्चात्य शैली पर आधारित वैस्टर्न  बैंड- जिंगलर्स एवं नृत्य प्रस्तुति जंपिंग जैक्स में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। आरकैस्‍ट्रा सुर-सारंग की खूबसूरत लयकारियों ने सबको मोहित कर दिया। प्रधानाचार्य  विवेक पंत जी ने विद्यार्थियों प्रयासों की भूरि-भूरि प्रसंशा की। इसी के साथ ही डीपीएस आगरा परिवार की ओर से श्रीमती राज अग्रवाल के द्वारा कक्षा द्वितीय के छात्र दिव्य वार्ष्‍णेय की अपहरण के बाद घर वापसी पर आगरा पुलिस दल का अभिनंदन किया गया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी का आभार व्यक्त किया। डीपीएस आगरा, फाउण्डेशन क कैंपस प्रभारी श्रीमती निधि सिंह ने समस्त अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत एवं हार्दिक धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारा भारतीय इतिहास, हमारी धरोहर है। यह हमारे लिए अन ुभवों का खज़ाना तो है ही, प्रेरणा का स्त्रोत भी है। अतः हमारा दायित्व है कि हम अपने भावी नागरिकों को उनके इतिहास से परिचित कराएँ। आज की प्रस्तुति का यही सर्वापरि उददेश्य रहा।