30 दिसंबर 2015

खुले में शौच करने से मुक्त करने का नया तरीका जिलाधिकारी का

गोण्डा(उत्तर प्रदेश) : जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई का   नया तरीका निकाला है। कहावत है लातों के भूत बातों से नहीं मानते। उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में जिलाधिकारी अजय कुमार ने बाकायदा यह आदेश जारी किया है कि अपने घर में शौचालय ना बनवाने वाले सरकारी कर्मचारियों को अगले महीने से पूंजी  नहीं मिलेगी।  विश्व बैंक के सहयोग से आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए उन्होंने ऐसा कहा। यही नहीं कर्मचारियों को वेतन भुगतान के समय अपने घर में शौचालय होने और उनके इस्तेमाल का प्रमाण-पत्र दिखाना होगा। वह खुले में शौच से मुक्त करना चाहते हैं गोण्डा को।