18 दिसंबर 2015

बिहार में विदेशी शराब की बिक्री का नियंत्रण करेगी सरकार

राज्य में में देसी शराब पर बैन


पटना।  नितीश सरकार ने  चरणबद्ध तरीके से राज्य में शराबबंदी का फैसला लेते हुए  राज्य  कैबिनेट ने पूर्ण शराबबंदी के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। 1 अप्रैल से बिहार  में देसी शराब की बिक्री और उत्पादन पर पूर्ण प्रतिबंध लागू  हो  जाएगा।पहले चरण में ही 90 प्रतिशत दुकानें बंद हो जाएंगी। शराब की लत पीड़ित लोगों के लिए  जिलों में डी एडिक्शन सेंटर खोलने का प्रस्ताव पहले ही पास हो चुका  है।गांवों में भी शराब नहीं बिकेंगी। केवल नगर परिषद व नगर निगम  दायरों  में विदेशी शराब की कुछ दुकानें होंगी उनका  नियंत्रण  सरकार द्वारा किया जायेगा। प्राइवेट  हाथों में एक भी दुकान नहीं दी जाएगी ।