1 नवंबर 2015

सोमालिया के होटल में आतंकवादियों का हमला, 12 लोग मारे गये

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में अल-शबाब के आतंकवादियों ने शहाफी होटल के गेट पर  कार बम बिस्पोट  कर बंदूकधारियों  ने  होटल  में घुसकर बारह लोगों को मार दिया। होटल शहाफी में  घुसने के बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलियों का आदान प्रदान हुआ।  अंत में  सोमालिया के सुरक्षाबल उन पर काबू पाने में सफल  रहे।  बताया जाता है  अब स्थिति नियंत्रण में कर ली गई  है। बताया जाता है कि हमले के दौरान   होटल में कई नेता और सांसद उपस्थित  थे। मृतकों में पूर्व सेना प्रमुख अब्दीकरीम धेगा-बडन और होटल के मालिक अब्दीराशिद इल्कायत के भी होने की सम्भावना है।