17 अक्टूबर 2015

दाल कीमतों पर नियंत्रण के लिए सरकार ने उठाये ठोस कदम

नई दिल्ली।  बाज़ार में दालों की  कीमतों को काबू करने  के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार ने कई कदमों की घोषणा की है।सरकार की कोशिश ये है कि मूल्य स्थिरीकरण की नीति अपनाई जाए और दालों का एक बफर स्टॉक बनाया जाए। सरकार ने यह भी  कहा है कि वो किसानों से 30 हज़ार मिलियन टन तूर दाल खरीदेगी।वहीं विदेशों से खरीदी गई 5000 मिलियन टन दाल अब देश में पहुंच चुकी है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही दालों की कीमतों पर फर्क पड़ेगा।