16 अक्टूबर 2015

भारत और पाकिस्तान पीस वार्ता की विफलता का कारण था आडवाणी की मांग - कसूरी

मुंबई: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने  2001 में आगरा में भारत और पाकिस्तान के बीच में विफल रही पीस  वार्ता का   दोष तत्कालीन गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी पर डाला  ।कसूरी के अनुसार, घाटी में शांति लाने के लिए  कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी शिविरों के पते देना  समझौते का हिस्सा था । कसूरी ने अंग्रेजी अख़बार को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि आतंकवादी दाऊद इब्राहिम को भारत  सौंपने की  आडवाणी की मांग के कारण आगरा शांति  वार्ता विफल रही थी ।