17 अक्टूबर 2015

सूरजकुंड शिल्प मेले में चीन के भाग लेने की संभावना

इस बार  सूरजकुंड शिल्प मेले में चीन  भागीदार देश  हो सकता है। हरियाणा पर्यटन मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा ने हरियाणा  के पर्यटन  प्रबंध निदेशक विकास यादव के साथ सूरजकुंड परिसर का दौरा किया।
मीडिया से बात करते हुए सुश्री मिश्रा चीन साझेदार देश होने के लिए विचार-विमर्श चल रहा है।  विदेश मंत्रालय के  अंतिम  फैंसले पर इसका इंतज़ार है । बिहार, झारखंड, तेलंगाना और गुजरात  भी  मेले की मुख्य आकर्षण होंगे । श्री मिश्रा ने कहा  इस बार, बेहतर सुविधाएं मेला परिसर में प्रदान की जाएंगी।