15 अक्टूबर 2015

मंगल गृह पर दि‍खी भगवान बुद्ध की प्रति‍मा

--एक महि‍ला एलि‍यन का मूवमेंट भी रि‍सर्च को लगाये गये कैमरों में हुआ दर्ज

मुम्‍बई क्या वाकई मंगल पर जीवन है। तमाम रिसर्च अब इसी ओर इशारा कर रहे हैं। पर वो जीवन
(मंगल गृह पर शोध करने के लि‍ये
लगे कैमरों में दर्ज हुई गति‍वान महि‍ला
 की आकृति‍)

वहां किस रूप में है, ये अब तक पता नहीं चल पाया है। कुछ दिनों पहले ही अनुसंधान कर रहे कैमरों में किसी महिला की तस्वीर कैद की गई थी, जिसे एलियन माना गया था। पर हाल ही में जारी एक तस्वीर में मंगल ग्रह पर एक मूर्ति दिख रही है, जो गौतम बुद्ध की मूर्तियों से मिलती-जुलती

है। इस तस्वीर को जारी करते हुए यूएफओ हंटर नाम की वेबसाइट ने दावा किया है कि मंगल पर उन्नत किस्म का जीवन है, जिसका प्रत्यक्ष सबूत महात्मा बुद्ध की मूर्ति है।
यूएफओ हंटर के स्कॉट वेयरिंग ने यूएफओ साइटिंग डेली में लिखा है कि 'ये तस्वीर काफी कुछ मंगल पर मौजूद जीवन के बारे में बता रही है। नासा आमतौर पर इस तरह के दावों पर कोई टिप्पणी नहीं करती है। हालांकि अगस्त में वैज्ञानिकों ने इस बारे में स्पष्टीकरण दिया था कि क्यों लोगों को इन तस्वीरों में तरह-तरह की आकृतियां दिखाई देती हैं। मंगल अभियान पर काम करने वाले वैज्ञानिक अश्विन वसावदा ने कहा कि नासा इस मामले में किसी तरह की जानकारी नहीं छुपा रही है।
मंगल पर कोई आकृति दिखने का यह पहला दावा नहीं है। पहले भी तस्वीरों में यहां कई आकृतियां देखी गई हैं। कुछ समय पहले वहां एक सैन्य बंकर दिखाई देने का दावा किया गया था। इसके अलावा वहां ओबामा को चेहरा, स्टार डेस्ट्रॉयर यान और केकड़ा भी देखा जा चुका है। हालांकि वैज्ञानिक इन आकृतियों को परछाई का कमाल मानते हैं।