15 अक्टूबर 2015

‘शीरोज’ करेंगी मैक्स के सीजन कलैक्शन में फैशन वाक

--इसी अवसर पर  फैशन ब्रैंड ‘मैक्‍स’ के ‘सीजन लोगो’ की भी होगी लॉचि‍ग

आगरा: ‍देश के लीडिंग फैशन ब्रांड ‘मैक्‍स’ के द्वारा अपने नये सीजन कलैक्‍शन को लक्षि‍त ग्राहकों के बीच लोकप्रि‍य बनाये जाने के लि‍ये चर्चि‍त शीरोज ग्रुप की सदस्‍याओं को सहभागी बनाया जायेगा।
(आगरा के बहुचर्चि‍त 'शी रोज' ग्रुप की 
सदस्‍यायेकरेंगी मैक्‍सके सीजन 
कलैक्‍श में फैशन वाक)

‘शीरोज’ कंपनी वूमेंन वीयर  प्रर्दशि‍त करने के साथ ही  कंपनी के नये ‘सैशन लोगो’ की लांचि‍ग भी करेंगी।
ईवेंट कॉर्डीनेटर गुंजन प्रसाद एवं नि‍खि‍ल कपूर के अनुसार ‘शीरोज’ मैक्‍स के कलैक्‍शन में स्‍वाभि‍मान और गारि‍मा युक्‍त  'फैशन वाक' करेंगी। जो ड्रैस
अपने वाक में शीरोज पहनेंगी वह उपहार स्‍वरूप मैक्‍स के द्वारा उन्‍हें ही भेंट कर दी जायेगी।
फैशन की दुनि‍यां में अक्‍सर नये प्रयोग होते रहते हैं हो सकता है कि‍ अन्‍य स्‍थानों पर एसा हुआ भी हो कि‍न्‍तु आगरा में यह पहला अवसर ही होगा जबकि‍ पेशेवर मॉडि‍लों के स्‍थान पर ऐसि‍ड फेंकने की घटनाओं से प्रभावि‍त महि‍लाओं के ग्रुप ‘शीरोज’ की सदस्‍याओं को कि‍सी ब्रांडि‍ड कंपनी ने अपने कलैक्‍शन के प्रचार में सहभागी बनाया हो। मैक्‍स रि‍टेल डि‍वि‍जन के संजय प्‍लेस में 86/4 स्‍थि‍त शोरूम में 16अक्‍टूबर को दोपहर 12 बजे लोगो लॉचि‍ग और नये कलैक्‍शन का यह प्रदर्शन होगा। इस अवसर पर मीडि‍या और चुनींदा मेहमान ही आयोजको के साथ उपस्‍थि‍त रहेंगे।