--दादरी
की घटना पर सरकार के रूख की कांग्रेस ने की कडी आलोचना

(निर्मल खत्री)

कांग्रेस
के प्रदेश अध्यक्ष की लखनऊ: कांग्रेस के प्रदेशअध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री ने समाजवादी पार्टी की सरकार पर उत्तर प्रदेश
को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने के प्रयासों का अरोप लगाया है। उन्होंने ने दादरी घटना की निंदा करते हुए कहा कि जहां केंद्र सरकार धर्म की आड़ में आम जनता को आपस में लड़ाकर वोटों का ध्रुवीकरण कराना चाहती है, वहीं यूपी में समाजवादी पार्टी इन सांप्रदायिक ताकतों के साथ मिलकर चुनावी
लाभ लेने की जुगत में लगी हुई है।
श्री खत्री ने कहा कि भाजपा व सपा नेता इस घटना के सम्बन्ध में जिस प्रकार के बयान दे रहे हैं उनसे प्रदेश के सामाजिक सदभाव पर प्रतिकूल असर पडा है। उन्होंने घटना में मारे गए मोहम्मद अखलाक के परिवार को समुचित मुआवजा देने के साथ उसके घायल बेटे को मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध करवाने के अलावा उनके परिजनों को सुरक्षा देने की मांग की है।
प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर कांग्रेस के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नसीब सिंह व विधान परिषद सदस्य नसीब पठान ने पीड़ित परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन सिराज मेंहदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को दादरी पहुंच था जहां पीड़ित परिवार से मिलकर वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंप चुका है। इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल, पूर्व एमएलसी हरेंद्र अग्रवाल व पूर्व मंत्री सतीश शर्मा भी शामिल थे।
लाभ लेने की जुगत में लगी हुई है।
श्री खत्री ने कहा कि भाजपा व सपा नेता इस घटना के सम्बन्ध में जिस प्रकार के बयान दे रहे हैं उनसे प्रदेश के सामाजिक सदभाव पर प्रतिकूल असर पडा है। उन्होंने घटना में मारे गए मोहम्मद अखलाक के परिवार को समुचित मुआवजा देने के साथ उसके घायल बेटे को मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध करवाने के अलावा उनके परिजनों को सुरक्षा देने की मांग की है।
प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर कांग्रेस के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नसीब सिंह व विधान परिषद सदस्य नसीब पठान ने पीड़ित परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन सिराज मेंहदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को दादरी पहुंच था जहां पीड़ित परिवार से मिलकर वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंप चुका है। इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल, पूर्व एमएलसी हरेंद्र अग्रवाल व पूर्व मंत्री सतीश शर्मा भी शामिल थे।