18 अक्टूबर 2015

सार्क देश आपसी सदभावना बढा सेना के खर्च कम करें

-- जति‍न देसाई(भारत) और बी एम कुट्टी(पाकि‍स्‍तान) को नि‍र्मला देश पांडेय पुरुस्‍कार  नवाजा

सार्क देशों के कार्यक्रम की समाप्‍त‍ि  रंगारंग कार्यक्रम के  साथ हुयी
आगरा, दो दि‍वसीय सार्क देशों के नागरि‍कों के बीच सदभावना को बढावा देने के लि‍ये आयोजि‍त सम्‍मेलन दक्षेस देशों के समक्ष चुनौति‍यां और इनके परि‍‍प्रेक्ष्‍य में भारत व पाकि‍स्‍तान की भूमि‍का पर चर्चा के साथ संपन्‍न हो गया ।वक्‍ताओं के द्वारा दक्षेस देशों द्वारा सैन्‍य खर्चों के लगातार बढते रहने पर चि‍ता का इजहार कर इसे कम करने के उपायो के क्रि‍यान्‍वयन पर बल दि‍या।
डा एम पी एस ग्रुप आफ इंस्‍टीटयूट और आगरा बार एसोसि‍येशन के संयुक्‍त त्‍ववधान में
आयोजि‍त इस सेमीनार सत्र का आयोजन डा एम पी एस के सेमीनार हाल में करते हुए पाकि‍स्‍तानी डेलीगेशन के  प्रख्‍यात पत्रकार शाहि‍द सि‍द्दकी ने कहा कि‍ नागरि‍क संवाद से नि‍श्‍चि‍त रूप से तेजी के साथ हालात बदलेंगे और राजनीति‍ज्ञों पर भी सकारात्‍मक दि‍शा में कदम बढाये जाने को दबाव बढेगा।एम पी एस के छात्रों से सीधे संवाद के दौरान आये प्रति‍नि‍धि‍यो ने उन कारणो पर प्रकाश डाला जि‍नके फलस्‍वरूप भारतीय उपमहाद्वीपों के देशों के बीच दूरि‍यां तेजी के साथ समाप्‍त नहीं हो रही हैं।
रोहतक से आये डा जयपाल राणा ने ‘भारत और पाकि‍सन के बीच की दूरी कम करने मे टूरि‍ज्‍म इडस्‍ट्री की भूमि‍का वि‍षय पर पेपर का मल्‍टीमीडि‍या प्रजंटेशन कि‍या।
दूसरे दि‍न के आयोजन का मुख्‍याकर्षण तीसरे नि‍र्मलादेश पांडे पुरुस्‍कार से श्री जति‍न देसाई(भारत) और श्री बी एम कुट्टी(पाकि‍स्‍तान) को नवाजा जाना रहा। इस बार का पुरुस्‍कार आगरा वि‍श्‍ववि‍द्यालय के पूर्व कुलपति‍ एवं राधा स्‍वामी मत के धर्म गुरु डा अगम प्रसाद मथुर के द्वारा प्रायोजि‍त कि‍या गया था।श्री देसाई ने पूर्वान्‍ह एम पी एस में आयोजि‍त कार्यक्रम के दौरान इसे ग्रहण कि‍या जबकि‍ श्री कुट्टी की ओर से पाकि‍स्‍तान डेलीगेशन ने गायत्री पब्‍लि‍क स्‍कूल में आयोजि‍त कार्यक्रम के दौरान ग्रहण कि‍या।श्री कुट्टी 82 साल के हैं तथा करांची में रहते हैं के।दोनों ही पुरुस्‍कृत शख्‍सि‍यतों ने समुद्री सीमा के उल्‍लंघन के कारण कैद होने वाले मछुआरों को अपनी अपनी सरकारों से छुडवाने को मि‍शन बनाया हुआ है।
सांय आगरा बुक क्‍लब के तत्‍वावधान में बजीरपुरा रोड स्‍थि‍त गायत्री पब्‍लि‍क स्‍कूल में सांस्‍कृति‍क संध्‍या का आयोजन कि‍या गया ।इसमें क्‍लब के सदस्‍यों के साथ ही पंजाब से आये कल्‍चरर ग्रुप ने भी गि‍द्दा एवं भांगडा की कलात्‍मक प्रस्‍तुति‍यां कीं।मेहानों के अलावा कार्यक्रमों में एम पी एस ग्रुप के डायरैक्‍टर स्‍क्‍वार्डन लीडर (रि) ए के सि‍ह ,डा शि‍वानी चतुर्वेदी, शि‍व कुमार भार्गव ,शहीद स्‍मारक समि‍ति‍ के अध्‍यक्ष रमेश कुमार शर्मा,श्री बृज कि‍शोर शर्मा ,रानी सरोज गौरि‍हार  ,सर्वोदयी कार्यकर्त्‍ता चन्‍द्र मोहन सारास्‍वत आदि‍ की सक्रि‍य भागदारी रही।