18 अक्टूबर 2015

अभिनेता ओमपुरी सोचा करते थे कि बड़े होने पर वह रेलवे ड्राइवर बनेंगे

अभिनेता ओमपुरी
भारतीय सिनेमा के जाने माने अभिनेता  ओमपुरी  अभिनेता नही बल्कि रेलवे ड्राइवर बनना चाहते थे।      
उनका जन्म 18 अक्तूबर 1950 को हरियाणा के अंबाला में हुआ। परिवार में आर्थिक परेशानिओं के कारण उन्हें  ढाबे में नौकरी तक करनी पड़ी थी। बचपन का जीवन आसान नहीं था। ढाबे के मालिक ने उन्हें चोरी का आरोप लगाकर  नौकरी से  हटा दिया।  ओमपुरी के परिवार के  मकान पीछे एक रेलवे यार्ड था। ओमपुरी को यार्ड कड़ी ट्रेनों में सोने में बहुत मज़ा आता था। वह हमेशा यही  सोचा करते थे कि बड़े होने पर वह रेलवे ड्राइवर बनेंगे। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा  अपने पटियाला  स्थित ननिहाल पूरी की।