![]() |
| अभिनेता ओमपुरी |
भारतीय सिनेमा के जाने माने अभिनेता ओमपुरी अभिनेता नही बल्कि रेलवे ड्राइवर बनना चाहते थे।
उनका जन्म 18 अक्तूबर 1950 को हरियाणा के अंबाला में हुआ। परिवार में आर्थिक परेशानिओं के कारण उन्हें ढाबे में नौकरी तक करनी पड़ी थी। बचपन का जीवन आसान नहीं था। ढाबे के मालिक ने उन्हें चोरी का आरोप लगाकर नौकरी से हटा दिया। ओमपुरी के परिवार के मकान पीछे एक रेलवे यार्ड था। ओमपुरी को यार्ड कड़ी ट्रेनों में सोने में बहुत मज़ा आता था। वह हमेशा यही सोचा करते थे कि बड़े होने पर वह रेलवे ड्राइवर बनेंगे। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने पटियाला स्थित ननिहाल पूरी की।
