दक्षिण अमेरिकी देश पेरू के लीमा में चल रही आईएमएफ और विश्व बैंक की बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली आईएमएफ और विश्व बैंक में सुधारों की जोरदार वकालत की है। जेटली ने कहा कि इन संस्थाओं का आज के वैश्विक वित्तीय परिवेश में काफी महत्वपूर्ण स्थान है लेकिन कोटा और सरकारी सुधारों को इन संस्थानों में न लागू करना या लागू करने में देरी, चिंता का विषय है। वित्तमंत्री ने कहा कि भारत में वित्तीय सुधार प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है, पिछले दो सालों में मॉनसून की स्थिति अच्छी नहीं होने के बावजूद भी दूसरे देशों की अपेक्षा भारत की अर्थव्यवस्था नियंत्रण में है। जेटली ने मौजूदा दौर में भारतीय अर्थव्यवस्था के मज़बूत पहलुओं के साथ साथ भारत की आर्थिक मोर्चे पर प्राथमिकताएँ भी सामने रखी।