13 अक्टूबर 2015

भारत फलिस्‍तीन के लिए अपने समर्थन से पीछे नहीं हटेगा- प्रणब मुखर्जी

फलिस्‍तीन के राष्‍ट्रपति महमूद अब्‍बास ने  रामल्‍ला में राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्‍मान में भोज की मेजबानी की।इस अवसर पर राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भारत फलिस्‍तीन के साथ अपनी पुरानी दोस्‍ती को बहुत महत्‍व देता है। उन्‍होंने कहा कि फलिस्‍तीन समस्‍या के प्रति भारत बहुत संवेदनशील है और वह भारत की विदेश नीति का अभिन्‍न अंग है। भारत ने फलिस्‍तीन का हमेशा समर्थन किया है। फलिस्‍तीन के संबंध में भारत की विदेश नीति के तीन आयाम हैं- फलिस्‍तीनी लोगों के साथ एकजुटता, फलिस्‍तीन समस्‍या को हल किए जाने के लिए समर्थन और फलिस्‍तीन की समृद्धि और विकास के लिए उसके साथ साझेदारी। उन्‍होंने कहा कि भारत में दलगत राजनीति से उपर उठकर समस्‍त राजनीतिक दल फलिस्‍तीन को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।