19 अक्टूबर 2015

रोमानि‍याई एक्ट्रेस लूलि‍या के साथ सलमान की सगाई

(सलमान और रोमानि‍याई एक्‍ट्रेस लूलि‍या वेंट्रा)
मुम्‍बई: प्रख्‍यात वालीवुड स्‍टार और चल रहे बि‍गबास सीरि‍यल के ‘बि‍गबास’ सलमान खान शादी पूर्व सगायी की रस्‍म को लेकर एक बार फि‍र चर्चा में हैं। इस बार कहा जा रहा हे कि‍  सलमान खान और रोमानिया की टीवी सेलिब्रिटी लूलिया वेंट्रा ने सगाई कर ली है। ये
खबर एक विदेशी वेबसाइट ने सबसे पहले ब्रकि‍ग न्‍यूज के रूप में दी थी। जबकि‍ अब भारतीय मीडि‍या भी सुर्खि‍यों बनाकर परोस रहा है।प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अगले वर्ष दोनों शादी कर सकते हैं।उल्‍लेखनीय है कि लूलिया और सलमान की नजदीकियों को लेकर कई बार बातें हुई हैं, लेकिन सलमान ने कभी भी इस बात की पुष्टि नहीं की। वे अक्सर सलमान द्वारा दी जाने वाली पार्टियों में भी नजर आई हैं। बताया जाता है कि अपनी बहन अर्पि‍ता खान  वि‍वाहा कार्यक्रम के दौरान  सलमान ने घरवालों को लूलि‍या को अपनी गर्ल
फ्रेंड बता कर स्‍पष्‍ट संकेत दे दि‍या था कि‍ उनके साथ सगायी की संभावनायें हैं।