--थीम और डिजायनिग पसंद करने वालों के लिये बडी रेंज व वैराइटी में उपलब्धता
--लांचिग के फैशन वाक का शीरोज की भागीदारी रही अपने आप में विशिष्ट आकर्षण
![]() |
| (सीनियर मार्केटंग मैनेजर x22मार्किटिग
नार्थ कनिका पाठक, शीरोज गीता,नीतू, रितु, रूपा,डाली और एरिया मैनेजर मनीष अग्रवाल। ) |
.आगरा:अक्टूबर से शुरू होने वाले टूरिस्ट सत्र के दौरान
ताज सिटी से होने वाली लॉचिगों में फैश्नेविल ड्रैसों की प्रख्यात मैक्स ब्राडिड नये सीजन कलैक्शन लांचिग भी इस साल
शामिल शामिल है। ‘फैस्टिव 15 कलैक्शन’ के नाम से संजय प्लेस में मैक्स
शोरूम परिसर में शुक्रवार को आयोजित फैशन शो आयोजित किया गया।किन्तु इसकी विशेषता
थीं ‘शी रोज’की पहली बार फैशन डिजायनिग के कार्यक्रम में पहली बार भागीदारी। मॉडिलों
के स्थान पर ‘शी रोज’ ने फैशनेविल कलैक्शन से ‘फैशन वाक’ कर रू ब रू करवाया।
के स्थान पर ‘शी रोज’ ने फैशनेविल कलैक्शन से ‘फैशन वाक’ कर रू ब रू करवाया।
उल्लेखनीय
है कि कलैक्श प्रामोशन के लिये प्रोफेशनल मॉडिल्स की तर्ज पर सहभागी बनीं
गीता,नीतू,रीतु,रूप और डाली आदि की टीम ऐसिड और रासायनों को फेक कुरुप करने की
साजिश से प्रताडित उन महिलाओं का प्रतिनिधित्व
कर रही थीं जो कि फतेहाबाद रोड टूरिस्ट क्षेत्र में ‘शीरोज हैंग आऊट कैफे ‘ का कामयाबी के साथ
संचालन कर जो कि अब संघर्ष और स्वाभिमान
से जिन्दगी जीने के लिये संघर्ष का प्रतीक बन चुकी है
मैक्स
अपने फैस्टिव कलैक्शन में हमेशा कुछ नया देने की कोशिश करता है, इस बार भी
उसके कलैक्शन में कयी ये आकर्षण शामिल हैं।चमकदार सिल्क, चन्देरी की कढाईदार
और पेंटिग किये हुए परिधानों में टनिक टाप, लेयर्ड कुर्त्ता, पैंटों और
चूडीदार के सम्मलित होने से ‘च्वइस’ को बडी रेंज और वैराइटी उपलब्ध है। उल्लेखनीय
हे कि ‘मैक्स‘ लाइफ स्टाइल इंटरनेशनल प्र लि का ही एक डिवीजन है और इसके
शोरूम भारतीय खरीदारों में अपने वैराइटी वाले हर उम्र और पसंद वाले कलैक्शनों की
उपलब्धता के लिये खास जगह बना चुका है। हालांकि शी राज के द्वारा प्रदशिर्त
कलैक्शन केवल महिलाओं की ड्रेसो का ही था किन्तु शू रूम एक ही छत के नीचे परिवार
के सभी सदस्यों को उनकी अभिरूची के पिरधान उपलब्धता के स्टोर की पहचान बना
चुके हैं। वर्तमान में मैक्स के द्वारा 290
स्टोर संचालित किये जा हे जिनमें से 120 भारत के 48 शहरों में संचालित हैं।यही
नहीं मैक्स के भारत स्थित स्टोरों में ‘विजिटरों के फुटफाल ‘लगातार बढ रहे
है जो कि उसकी लोकप्रियाता भी प्रतीक है।
