ताज नगरी । टीम इंडिया राइजिंग द्वारा विश्व प्रसिद्ध शहर आगरा को स्वक्ष और सुन्दर बनाने के लिए टीम के सदस्यों ने आगरा की मुख्य सड़क महात्मा गांधी रोड पर दीवारों पर चिपके पोस्टरों छुड़ाया। यह टीम आगरा में ही नहीं पुरे भारत एक मिसाल है। टीम के सभी युवा करनी में विश्वास करते नज़र आते हैं। टीम के बढ़ते उत्साह को देख कर कहा जा सकता है की वह दिन दूर नहीं जब टीम इंडिया राइजिंग का अभियान गली गली तक पहुँच जायेगा और शहर की जनता इन युवाओं साथ हाथ बटाने के लिए घरों से निकलेगी।