अमिताभ बच्चन आज 72 साल के हो गए हैं। उनमें काम करने की लगन और उत्साह अब पहले की तरह है।प्रसिद्ध हिंदी कवि डॉ. हरिवंश राय बच्चन के पुत्र अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहबाद में हुआ। वह कायस्थ परिवार से संबंध रखते हैं।अमिताभ की मां तेजी बच्चन थिएटर में काफी रुचि थी। किन्तु उन्होंने घर संभालना जयदा पसंद किया। 2003 में अमिताभ के सिर से पिता का साया उठ गया, जबकि उनकी मां ने 21 दिसंबर 2007 को उन्हें अलविदा कहा. अमिताभ का माताजी के प्रति हमेशा से गहरा लगाव रहा।