‘ईस्ट एशिया पीस एंड जस्टिस’ कार्यक्रममें भाग लेंगे
आगरा: प्रख्यात गांधीवादी नेता डा एस एन सुब्बाराव निर्मला देश पांडेय साऊ सार्क देशों के दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरानहोने जा रहे तीसरे निर्मला देश पांडेयस्मृति ‘ईस्ट एशिया पीस एंड जस्टिस’ कार्यक्रम में भाग लेने के लये 17 अक्टूबर को आगरा आ रहे हैं।यह जानकारी कार्यक्रम के सैकेट्री एवं उ प्र राज्य के प्रभारी अनिल शर्मा ने दी है।
या कि आयोजन में कयी देशों से कयी ऐसे
प्रतिनिनिधि भी आ रहे हैं जो कि गांधीवादी और आचार्य बिनोवा भावे के कार्यो व विचारधाराओं के के प्रति खास जिज्ञासायें रखते हैं,श्री सुब्बाराव की मौजूदगी से उन्हें सार्थक चर्चाओं के अवसर संभव होंगे।अन्य जानकारी में श्री शर्मा ने बताया कि राधास्वमी मत के धर्मगुरू एवं आगरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा अगम प्रसाद माथुर ने आयोजन को अपना समर्थन दिया है और उम्मीद जतायी है कि सार्कदेशों के नागरिकों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के रूप में सम्मेलन सम्मेलन के दौरान व्यक्त
की गयी अभिव्यक्तियां दूरगामी परिणाम एवं सरकारो पर शंति और सदभावना के परिप्रेक्ष्य में सकारात्मक असर डालने वाली साबित होंगी। (डा अगम प्रसाद माथुर)