20 अक्टूबर 2015

कृष्ण कथा ने भाव वि‍भोर कर दि‍या भक्तों को

 --भक्‍ति‍ में दि‍खावा न कर पूरी नि‍ष्‍ठा से प्रभु का स्‍मरण करें 

 आगरा,श्री कृष्‍ण कथा को पापी व्‍यक्‍ति‍ नहीं सुन सकता घट घट वासी प्रभु की जि‍नपर कृपा होती 

(संत देवकी  देवकी नन्‍दन ठाकुर द्वारा वांची
 कृष्‍ण कथा ने भाव वि‍भोर कर दि‍या भक्‍तों को)

है, वहीं भक्‍त इस कथा को सुन पाते हैं। ये उदागार हैं मानव कल्‍याण के उद्धेश्‍य से वि‍श्‍व शांति‍ सेवा समि‍ति‍ के तत्‍वावधान में आयोजि‍त प्रख्‍यात संत देवकी नन्‍दन ठाकुर जी महाराज के जो कि‍ गांधी नगर पार्क में बने जनकपुरी मंच से तीन दि‍वसीय कृष्‍ण  कथा के श्रद्धालु श्रोताओं को कथा के समापन पूर्व सम्‍बोधि‍त कर रहे थे। 

कथा क्रम में श्री राधे प्रेम कथा का हृदयस्‍पर्शी वर्णन करते हुए ठाकुरजी ने बताया कि‍ हमें कि‍सी वस्‍तु पर अभि‍मान नहीं करना चाहि‍ये। महारास में जब गोपि‍यो को ह अभि‍मान हो गया कि‍ कृष्‍ण तो उनके वश में हैं,तो भगवान उन्‍हे छेडकर अंतर्ध्‍यान हो गये।इसी प्रकार जब हमें कि‍सी वस्‍तु को लेकर अभि‍मान हो जाता है तो भगवान उसे छीन लेते हैं। उन्‍होंने भक्‍तो को सलाह दी कि‍ भक्‍ति‍ में दि‍खावा न कर पूरी नि‍ष्‍ठा से उनका स्‍मरण करें।जो भी सच्‍ची नि‍ष्‍ठा से प्रभु की भक्‍ति‍ करता है वह उसे अपनी छत्रछाया में लेकर उसकी नैया भवसागर में पार लगाते हैं।

 सर्वश्री राम नाथ गोयल,राम प्रकाश अग्रवाल ज्‍वैलर्स,  सुनील सिंहल खेरलीवाले, अटल बि‍हारी गोयल, प्रमोद अग्रवाल, सतीश चन्‍द्र गर्ग, प्रकाश चन्‍द्र अगवाल, मुकेश नेचुरल, कीर्ति‍ सि‍घंल, सुरेश कंसल प्रधानऔर मीडि‍या प्रभारी कुमार ललि‍त ने ब्‍यास पूजन कर आरती उतारी।