17 अक्टूबर 2015

वि‍द्यार्थी शराब रोकने को आवाज बुलंद करें

--गांधीवादी नेता चि‍म्‍मन लाल जैन बताये शराब बन्‍दी के फंडे

(पूर्व टी टी खि‍लाडी ,सोशल रि‍फार्मि‍स्‍ट
 सुनयन चतुर्वेदी जॉन मि‍ल्‍टन स्‍कूल में
में  शराब के वि‍रुद्ध आयोजि‍त कार्यक्रम
 को सम्‍बोधि‍त करते हुए।)
आगरा, 96 वर्षीया स्‍वतंत्रता सेनानी श्री चिम्मन लाल जैन ने शनि‍वार को नेहरू एन्क्लेव स्थित जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल में शराब के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने का लि‍ये स्‍कूली बच्‍चों, उनके अभि‍वावक,शि‍क्षक और शि‍क्षि‍काओं को एक जुट हो आवाज बुलंद करने का आह्वान कि‍या। श्री जैन ने कहा कि‍ उन्‍हें खुशी है कि‍ महात्‍मागंधी की बात मुझे भीदेश की अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का अवसर मि‍ल रहा है।कि‍न्‍तु इससे भी ज्‍यादा आत्‍म संतोष इस बात को लेकर है कि‍ नयी पढी शराब की बुराई को समझती
है फलस्‍वरूप न केवल मेरी बात सुन रही है बल्‍कि‍ चल रही कोशि‍श का हि‍स बनने को तैयार है। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंध निदेशक विनोद बंसल ,उपेन्द्र सिंह ,राघवेन्द्र उपाध्याय,स्कूल की प्रिंसपल ममता दुबे एवं स्कूल के छात्र व टीचर बडी संख्‍या में उपस्‍थि‍त थे। व टीचर्स उपस्थित थे।
सर्वश्री नरेश पारस, राजीव गुप्‍ता,सीता राम अग्रवाल, शैलेन्‍द्र सि‍ह नरवार आदि‍ ने श्री जैन के द्वारा चलाये जा रहे शराब वि‍रेधी आंदोलन का समर्थन कर इसे व्‍यापक बनाये जाने पर बल दि‍या है।