--नये पूजा पंडालों की संख्या न बढने देने का पुलिस को आदेश
--रिवर कनैक्ट अभियान के ज्ञापन का असर,लोकस्वर भी कर रहा था ‘सुर
बुलंद’
आगरा: इस बार गणेश उत्सव और दुर्गा पूजन पूर्व वर्षों के परंपरागत स्थानों
के अतरिक्त अन्य नये स्थानों पर नहीं हो सकेगा ।पुलिस विभाग के द्वारा इसपर
कडी निगरानी रखी जायेगी।साथ ही आयोजन के लिये अनुमति उसी स्थिति में मिल
सकेगी जबकि आयचोजन और विसर्जन के दौरान डी जे का उपयोग करने को लेकर अश्वस्त न
करदें। प्रशासन ने इस सख्ती का आदेश डा
रजत कपूर एवं..
अन्य यमुना बचाओ समिति और रिवर कनेक्ट अभियान के सदस्यों द्वारा दिये गये एक ज्ञापन के परिप्रेक्ष्य में त्वरित कार्रवाही करते हुए दिये।सक्रिय जनों के द्वारा अपने ज्ञापन में मुख्य रूप से केवल नदी में प्रदूषण न बढने देने को मूर्तयां विसर्जन को वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की गयी थी।जबकि अब प्रशासन के द्वारा इसी ज्ञापन के परिप्रेक्ष्य में ध्वनी प्रदूषण पर नियंत्र रखने का इंतजाम भी कर दिया है।यही नहीं पूजा आयोजन स्थलों की बढ रही संख्या को भी सीमित करने का आदेश जारी कर दिया है।
अन्य यमुना बचाओ समिति और रिवर कनेक्ट अभियान के सदस्यों द्वारा दिये गये एक ज्ञापन के परिप्रेक्ष्य में त्वरित कार्रवाही करते हुए दिये।सक्रिय जनों के द्वारा अपने ज्ञापन में मुख्य रूप से केवल नदी में प्रदूषण न बढने देने को मूर्तयां विसर्जन को वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की गयी थी।जबकि अब प्रशासन के द्वारा इसी ज्ञापन के परिप्रेक्ष्य में ध्वनी प्रदूषण पर नियंत्र रखने का इंतजाम भी कर दिया है।यही नहीं पूजा आयोजन स्थलों की बढ रही संख्या को भी सीमित करने का आदेश जारी कर दिया है।
प्रशासन के द्वारा जागरूक
जनों के ज्ञापनों को संज्ञान लेने के परिप्रेक्ष्य में पुलिस को र्निदेश दिये
हैं कि नागरिकों के सहयोग से अपने थाना क्षेत्र में प्रभावी अभियान चलवायें।जिससे
अधिक से अधिक मूर्तियों का विसर्जन निर्धारित निर्देशा अनुसार हो सके।यही
नहीं धार्मिक शोभा यात्राओं और आयोजनों के दौरान डी जे का उपयोग प्रतिबंधित
रहेगा।आयोजन की अनुमति से पूर्व इस आशय आयोजकों को यह स्प्ष्ट कर दिया
जाये।शिल्पकारों और मूर्तियां बनाने वालों से कहा जाये कि वह अपनी मूर्तियों के
बनाये जाने में प्लास्टर आफ पैरिस और घातक रंगों का उपयोग नहीं करने दें।इसी
प्रकार गत वर्षों से अधिक संख्या में अपने क्षेत्र में मूर्तियां नहीं रखने
दें।
डा रजत कपूर एवं अन्य यमुना बचाओ समिति और रिवर कनेक्ट अभियान
के सदस्यों के द्वारा प्रस्तुत
प्रर्थनापत्र के संदर्भों का उल्लेख करते हुए मूर्तियों के विसर्जन के लिये
वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए इलहाबाद उच्च न्यायालय में दायर रिट 4003/ 2006
गंगा पौल्यूशन बनाम उ प्र राज्य व अन्य के तहत व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाये
जाने की मांगी भी प्रभावी बनाये जाने के
आदेश दिये हैं।
रिवर कनैक्ट अभियान के श्री बृज खंडेलवाल ने कहा है कि प्रशासन के
द्वारा दिये गये ज्ञापन को जिस प्रकार अत्यंत गंभीरता से लिया गया है।उम्मीद
है कि उसके सकारात्मक परिणाम आयेंगे।लोक स्वर संस्था के श्री राजीव गुप्ता
ने कहा है कि प्रशासन के निर्णय के अनुपालन में अगर मूर्तियों के विसर्जन हेतु
वैकल्पिक व्यवस्था करवायी जा सकी वही अपने आप में एक बडी उपलब्धि होगी। उन्हों
ने कहा है कि यमुना जल में मूत्रियों के विसर्जन के बाद अक्सर प्रदूषण अत्यधिक
हो जाता था उम्मीद है कि इस बार इससे राहत मिलेगी।
