15 सितंबर 2015

ताज प्रवेश शुल्क बढ़ने से पड़ सकता है आगरा टूरिज्म ट्रेड पर बुरा प्रभाव

आगरा: एक नवंबर से भारतीय, सार्क और बिमस्टेक देशों के नागरिकों को ताज महल में  प्रवेश के लिए  शुल्क 40 रुपये जबकि अन्य देशों या विदेशी नागरिकों को 1250 रुपये देने होंगे। इस समय  भारतीय, सार्क और बिमस्टेक देशों के नागरिकों को 20 रुपये, जबकि अन्य देशों के नागरिकों या विदेशी नागरिकों को 750 रुपये देने होते हैं। इस सम्बन्ध में प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।
विदेशी युवा तथा स्टूडेंट्स  टूरिस्ट के लिए प्रवेश शुल्क पहले ही काफी  मंहगा था। पहले ही विदेशी स्टूडेंट्स और युवा टूरिस्ट   बजट काफी न होने के कारण दिल्ली से ताज देखने के लिए आगरा आने के बारे में  काफी सोचते थे। अब ताज  प्रवेश शुल्क बढ़ने से यह स्थिति और बिगड़ सकती है।  जिससे आगरा के टूरिज्म पर काफी प्रभाव पड़ सकता है।