15 सितंबर 2015

बेरोजगार हुए शि‍क्षा मि‍त्र सडक पर ले रहे हैं सरकार की क्लास

--नौकरी पर बने हुए संकट के हल को अब तक कोई समाधान योजना नहीं

आगरा, यह अधिकारों की ही लडाई नहीं आर्थि तंगहाली का भी मामला है। इलहाबाद हाई कोर्ट से

व्यति  चल रहे शिखामित्र पूरी तरह से अपना सबर का बांध खो चुके हैं। आगरा,लखनऊ,इलहाबाद सहि राज् भर के इन शिक्षा कर्मियों में बेहद आक्रोष है और अपनी नौकरी को यथावत जारी रखवाने को दबाव बनाये जाने के लिये कुछ भी करने पर आमादा हैं। सबसे अधि पशेपेश में डालने वाला फैसला लखनऊ से सटे फैजाबाद के शिक्षा मित्रों लेकर  बीएसए कार्यालय पर ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की फरियाद की। डेढ़ हजार शिक्ष इन फरि‍यादि‍यों में शामि‍ल थे। इसके लिए बकायदे फार्म भरे गए। पूरे दिन कार्यबहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन हुए। 

उधर आगरा में भी जमकर हंगामें के हालात बने रहे।सुबह से
शिक्षामित्र डायट परिसर में एकत्रित होना शुरू हुए। दोपहर 12:30 बजे जुलूस के रूप में यहां से निकले। साकेत कालोनी, शाहगंज स्थित प्रो. एसपी सिंह के निवास पर पहुंच नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान गर्मी से प्राथमिक विद्यालय, नगला गूजर, बिचपुरी की शिक्षामित्र ऋचा सोलंकी, प्राथमिक विद्यालय, बरहन, एत्मादपुर की सरोज देवी और प्राथमिक विद्यालय, शमसाबाद की सुनीता देवी बेहोश हो गईं। उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। भाजपा के पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष शिक्षामित्रों के बीच पहुंचे। उनसे बात की और ज्ञापन लिया।
प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि उन्होंने शिक्षामित्रों की नियुक्ति के पूर्व तत्कालीन राष्ट्रपति से 22 बार मुलाकात करके बेसिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती करने की मांग की थी। उसके बाद ही शिक्षामित्र रखे गए थे। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखेंगे। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से बात करेंगे
ज्ञापन देने वालों में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह छौंकर, शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, कपिल दुबे आदि शामिल रहे।
आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से शिक्षामित्रों को राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु मांगने का फार्म वितरित किया गया, जिसे भरकर लोगों ने जमा किया। ये फार्म राष्ट्रपति को एक साथ भेजे जाएगें। 

एसोसिएशन के प्रांतीय प्रवक्ता अवनीश सिंह के अनुसार  तकरीबन डेढ़ हजार फार्म एकत्रित हुआ जि‍न्‍हें राष्‍ट्रपति‍ के पास भेजा जायेगा। प्रदेश के अन्‍य जनपदों से भी इसी प्रकार के फार्म एकत्र होने का दावा कि‍या गया है। 

प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने भी आंदोलन में कंधा से कंधा मिलाया। पीएम को संबोधित ज्ञापन में हाईकोर्ट के निर्णय के बाद नौकरी पर आए संकट को टालने की मांग की गई है।