--एनडी ए के घटक दल भी बिहार के भाजपाईयों से नाराज
नई दिल्लीे: बिहार विधानसभा चुनाव होने से पूर्व
राजनैतिक दलों में भारी अनिश्चि त्ताक का माहौल
![]() |
| खामोशी से देखिये या फिर बिहारी हो र्जाईये:सुशी मोदी |
बन चला है। अब तक समाजवादी
गठबन्धन की पार्टियां टिकटो को लेकर आपस में उलझी रही थीं जबकि अब लगभग यही
हालत भारतीय जनता पार्टी में भी बनचली है। 43 उम्मीदवारों की
पहली लिस्ट जारी किये जाते ही जिन जिन के टिकट पर कैंची चली है पार्टी के कडे
आलोचक बन गये हैं। एनडीए के घटक दल इस कदर खफा है कि कयी बडे नेताओं के सामने
अपनी साख बचाये रखने का संकट खडा हो गया है। टिकट कटने के कारण पार्टी के कई
वर्तमान विधायक तो बागी तक
बन गये हैं।
उधर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) ने
भाजपा के द्वारा पहली लिस्ट जारी करने पर कडी प्रतिक्रिया जतायी है,पार्टी का कहना है कि बीजेपी को
ऐसा करने से पहले सहयोगी दलों को भरोसे में लेना चाहिए था। सीटों के बंटवारे से
राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी
भी अपने को मुश्कि ल में पा रही है। एलजेपी के सांसद राम किशोर सिंह का कहना है
कि बीजेपी अपनी मनमानी के कारण एल पी जी को कही का नहीं छोडेगी।बन गये हैं।
