24 सितंबर 2015

‘कोर्ट’ होगी ऑस्कर में भारत की आधि‍कारि‍क प्रवि‍ष्ठी

--फि‍ल्‍म को लेकर ज्‍यूरी में वि‍वाद भी,सदस्‍य रावेल ने दि‍या इस्‍तीफा  

'कोर्ट' आम भारतीय की जि‍दगी से जुडी एक फि‍ल्‍म
नई दि‍ल्‍ली: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मराठी फिल्म कोर्ट को ऑस्कर में सर्वोत्तम विदेशी फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है। चैतन्य ताम्हाणे के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारत की न्यायिक प्रणाली पर  केन्द्रित है।फिल्म 'कोर्ट' को इस साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के तहत सर्वोत्तम फिल्म से भी नवाज़ा जा चुका है।..
इस बीच, चयन सम्बन्धी ज्यूरी के सदस्य फिल्म निर्माता राहुल रावेल ने अध्यक्ष अमोल पालेकर के साथ मतभेदों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।