बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त द्वारा अपनी बची हुई सजा का माफ करने की कोर्ट से अपील को महाराष्ट्र के गर्वनर ने खारिज कर दिया है। अर्जी में बॉलीवुड एक्टर ने अपनी बची हुई सजा का माफ करने की कोर्ट से अपील की थी। चर्चा थी कि संजय दत्त इस साल जेल से छूट जाएंगे। साडी अपीलों के बावजूद जेल से उन्हें छूटना मुश्किल हो रहा है । क्षमा याचिका को खारिज कर दिया गया है। बता दें कि पूर्व न्यायाधीश मार्कंडे काटजू ने संजय दत्त को क्षमादाना देने की अपील की थी। अब संजय दत्त अपनी पांच साल की सजा को पूरी करने में लगे है । उन पर गैर कानूनी ढंग से हथियार रखने का आरोप है। उनपर आरोप है कि 1993 में मुंबई बम धमाकों हिस्सा होने का भी आरोप है । जिसमें लगभग 250 लोग मरे गए थे ।
