24 सितंबर 2015

मोदी ने अमेरि‍का पहुंच शुरू की पंच दि‍नी दौरे की शुरूआत

--आयरलैंड की पी एम के साथ हुयी बातचीत को सार्थक बताया

नई दि‍ल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आयरलैंड की राजधानी डबलिन के एक दिन के दौरे के बाद
न्‍यूयॉर्क पहुंच गये हैं। अमरीका की पांच दिन की यात्रा के दौरान श्री मोदी कल संयुक्‍त राष्‍ट्र सतत विकास शिखर सम्‍मेलन में विश्‍व नेताओं को संबोधित करेंगे और सिलिकॉन वैली में वरिष्‍ठ मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों और भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे।
श्री मोदी 2015 के बाद के विकास एजेंडा को अपनाने के लिए होने वाले संयुक्‍त राष्‍ट्र शिखर सम्‍मेलन, शांति व्‍यवस्‍था पर नेताओं के शिखर सम्‍मेलन और जी-4 शिखर बैठक में भाग लेंगे। श्री मोदी
अमरीकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा, संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव बान-की-मून तथा अन्‍य देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। वे न्‍यूयॉर्क में व्‍यापार प्रमुखों के साथ भी बैठक करेंगे।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री मोदी शनिवार और रविवार को सिलिकॉन वैली के सैन जोस का दौरा करेंगे जहां वे दुनिया की अग्रणी सूचना प्रौद्दयोगिकी कंपनियों के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे और भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे।
न्‍यूयॉर्क रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने कल शाम डबलिन में भारतीय मूल के लोगों के साथ मुलाकात की। श्री मोदी ने कहा कि यदि विकास की मौजूदा रफ्तार जारी रही तो अगले तीस वर्ष में देश से गरीबी खत्‍म हो जाएगी और सभी युवाओं को रोज़गार मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्‍होंने आयरलैंड के प्रधानमंत्री एंड कैनी के साथ सार्थक बातचीत की।

इससे पहले श्री मोदी और श्री कैनी ने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर व्‍यापक विचार-विमर्श किया। दोनों नेताओं ने सूचना प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी, औषधि, कृषि और स्‍वच्‍छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की। दोनों देश पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने पर भी सहमत हुए।