14 सितंबर 2015

हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग ठुकराई नेपाल ने

काठमांडू। नेपाल की संविधान सभा ने  देश  को फिर से हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग को ठुकरा दिया ।  हिंदू संगठन द्वारा इस निर्णय का  विरोध किया जा रहा है। 2006 में राजशाही समाप्त होने के  बाद नेपाल धर्मनिरपेक्ष हो गया था ।  नए संविधान में नेपाल को  हिंदू राष्ट्र बनाए जाने के विरोध ज्यादा वोट पड़े । राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक पार्टी द्वारा पेश यह प्रस्ताव एक-तिहाई समर्थन न मिल पाने के कारन  रद्द हो गया।