14 सितंबर 2015

जर्मन में बॉन शहर के मेयर पद पर अशोक श्रीधरन को मिली जीत

भारतीय मूल के  उम्मीदवार अशोक श्रीधरन
जर्मनी के बॉन शहर के मेयर पद के चुनाव में भारतीय मूल के  उम्मीदवार अशोक श्रीधरन ने चुनाव में विजय प्राप्त  की। उनके पिता पिता प्रवासी भारतीय हैं और उनकी मां जर्मन की  हैं।   श्रीधरन जर्मन शहर के मेयर बनने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं । उन्होंने   50.06 फीसदी मतों के साथ पूर्ण बहुमत प्राप्त किया । पिछले 21 सालों से भी अधिक समय से सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी सत्ता में थी, लेकिन इस जीत से  एसपीडी को इस बार सत्ता से बाहर कर दिया।