14 सितंबर 2015

भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा का वन्य जीवन के प्रति खास प्रेम

अमरीकी  राजदूत रिचर्ड वर्मा ने  हाथी संरक्षण  सेंटर और  आगरा भालू बचाव सेंटर  देखा 

मथुरा  हाथी संरक्षण केयर सेंटर
भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने  मथुरा में  एसओएस हाथी संरक्षण केयर सेंटर और  आगरा भालू बचाव सेंटर  का दौरा किया। रिचर्ड वर्मा जानवरों और पर्यावरण से काफी लगाव रखते हैं। 
आगरा सेंटर में प्रशंसा के अपने नोट में,  जनता को शिक्षित इन सुंदर जीव जंतुओं  को बचाने और बनाए रखने और भविष्य के लिए हमारे पर्यावरण की रक्षा कर रहे  सभी लोगों  के लिए धन्यवाद लिखा । हम  इस साहसी और अद्भुत काम के लिए सभी के आभारी हैं। इन जानवरों  की  देखभाल और  इलाज के लिए सभी को  धन्यवाद।