25 सितंबर 2015

पाकिस्तान की जेलों में बंद 17 मानसिक रूप से अस्वस्थ भारतियों को स्वदेश लाने की कोशिश

इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने 17 मानसिक रूप से अस्वस्थ होने वाले  भारतीय  व्यक्तियों की एक सूची भेजी है।  मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण इनकी  पहचान का पता लगाने में दिक्कत हो रही  है।  इन कैदियों को सजा पूरा करने के बावजूद लंबे समय के बाद पाकिस्तान की जेलों में बंद हैं। इसमें चार महिलाओं के भी नाम हैं। 

चंडीगढ़ पुलिस ने बताया कि उनके नाम के साथ लोगों की फोटो तथा नाम आदि  समाचार पत्रों में एक जारी किया है । सूचना इन व्यक्तियों ने अपनी सजा पूरी कर ली है, लेकिन उनकी राष्ट्रीयता की  पुष्टि  न होने पर उनको स्वदेश नहीं भेजा  जा सकता है । पुलिस ने  अपने नियंत्रण कक्ष के नंबर पर फोन करके उन्हें पहचान करने के लिए लोगों को कहा है।