--राधा अष्टमी की पूर्व संध्या पर उत्सव संस्था ने किया महिला संगठनों का सम्मान
आगरा: उत्सवों के दौर में खुशियां बांटे प्रदूषण
नहीं यह कहना है राधा अष्ठमी की पूर्व संध्या पर राज्य महिला आयोग की सदस्य
श्रीमती रोली तिवारी का,जो शहर
के प्रमुख महिला संगठन 'उत्सव' के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के
रूप में सम्बोधित कर रही थीं। सुश्री तिवारी ने कहा कि उत्सव खुशियां ,उमंग उल्लास और उत्साह का पर्याय
होते है। गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव, दीपावली हमारी संस्कृति का अभिन्न भाग हैं
।अपने आनंद के साथ दूसरों के कष्ट का ध्यान रखना हमारा नैतिक दायित्व है। दीपावली पर प्रदूषण कारी
पटाखे न फोड कर केवल द्वीपदान कर परंपराओं का पालन करने के साथ ही वायु प्रदूषण के
घातक खतरे से बच सकते हैं.
श्रीमती तिवारी ने राधाजी को नारी शक्ति का
स्वरूप बताते हुए कहा खुशी है, कि राधा अष्ठमी के अवसर पर महिला संगठनों को
उनके कार्यों के लिये सम्मानित किया जा रहा है,निश्चित रूप से इसका सकारात्मक
व्यापक असर वाला संदेश शहर भर की महिलाओं तक पहुंचेगा। उत्सव संस्था की संयोजिका
दीपाली बंसल ने कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 15 महिला संगठनों की जिन पचास प्रतिनिधियों का स्वागत कर स्मृति
चिन्ह प्रदान कर सममानित किया उनमें शशि
गोयल, शैल बाला अग्रवाल, कान्ता माहेश्वरी, किरन शर्मा, पद्मिनी सरोज गौड़,
उर्मिला अग्रवाल, वत्सला प्रभाकर, रश्मी मगन, अनीता पाठक, नीता जेटली, शीला बहल,
मंजरी टंडन, मीनू भार्गव, अंशु भार्गव, रमा गुप्ता, पीरुल अग्रवाल, स्नेह बंसल,
मुस्कान आदि शामिल थीं।
हुए आमजनों से अपील की कि अपने
इष्टों की मूर्तियां विसर्जित करने के स्थान पर प्रशासन के द्वारा की गयी
वैकल्पिक व्यवस्था को अपनायें।पूर्व में उर्मिला अग्रवाल
व शैल बाला अग्रवाल ने राधा जी महिमा के बारे में बताते हुए कहा कि 16 कलाओं से
पूर्णता राधा जी को काफी श्रेष्ठता प्रदान करते हैं।अनीता यादव ने योग के महत्व
पर प्रकाश। उत्सव संस्था की सदस्य दीप्ति बंसलए सुधा गोयल पुष्पा बंसल आदि सदसयायं
भी उपिस्थत थीं।
जिन संगठनों की मुख्य
भागीदारी रही उनमें वनिता विकास,
कल्याणकारी महिला समिति, अखिल भारतीय महिला संगठन, महिला शांति सेना, अन्नपूर्णा
समिति, संकल्प समिति, अग्रवाल महिला मंच , जीवन आधारए जैन महिला समिति, सर्व समाज
शिखर क्लब, नव निर्माण जागृति मंच, नवोदय अग्रवाल महिला मंडल, आदि मुख्य थे।
