होटल्स प्राइस इंडेक्स सर्वे के अनुसार भारतीय पर्यटकों की पहली पसंद सिंगापुर बन चुकी है । अब दुबई का नाम पीछे चला गया है। यह जानकारी इंटरनेट पर भारतियों द्वारा सिंगापुर में बुक किये होटलों के आधार पर दी गई है। इस सूची में दुबई दूसरे, बैंकॉक तीसरे, लंदन चौथे और न्यूयॉर्क पांचवे नंबर पर है । अन्य दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में जहां सबसे अधिक भारतीय पर्यटक गए उनमें हांगकांग, पटाया और बाली प्रमुख रूप से उल्लेखनीय है ।किन्तु विदेशी पर्यटकों को दिल्ली और मुंबई सबसे पसंदीदा स्थल रहे, जबकि बेंगलूरू का तीसरा स्थान और गोवा चौथे स्थान पर रहा । चेन्नई पांचवे, हैदराबाद छठे, जयपुर सातवे और कोलकाता आठवें स्थान पर रहा।
