20 सितंबर 2015

जेटली ने भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में विदेशी निवेशकों को आमंत्रित किया

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने  और अधिक विदेशी निवेश के लिए विदेशी कंपनियों को आमंत्रित    किया और कहा कि भारत  कई अन्य देशों की तुलना में बेहतर रिटर्न देगा । हांगकांग में  जेटली ने  तीन विदेशी कंपनियों, वोडाफोन, केयर्न और शैल के  विवादों को शीघ्र  हल करने का आश्वासन दिया।वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार व्यापार नियमों में  आसानी लाने पर खास प्रयास कर..
रही है । उन्होंने कहा कि विदेशी निवेश से  अतिरिक्त संसाधनों की प्राप्ति हो सकती है। भारत को  बुनियादी ढांचा क्षेत्र में भारी निवेश की जरूरत