बिहार में नेताओं की रैलियों का सिलसिला जोरों पर है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नवादा के वारिसलीगंज में आयोजित रैली के दौरान जमकर हंगामा होने में कसर नहीं रही . यहां तक लोगों ने पहले तो मोदी-मोदी के नारे लगाए और काले झंडे लहराए और बाद में मुख्यमंत्री की ओर जूते-चप्पल भी दिखाये. 25 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. नीतीश कुमार जेडीयू उम्मीदवार और मौजूदा विधायक प्रदीप कुमार के लिए प्रचार के लिए यहाँ आये थे .
