दिल्ली एनसीआर में सीएनजी और पी एन जी के दामों को घटाने की घोषणा इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कर दी है. घटी कीमतें दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में लागू होंगी.
अब दिल्ली में सीएनजी की कीमतें 80 पैसे प्रति किलो कम होंगी जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में के दाम 90 पैसे घटेंगे. इसके साथ ही दिल्ली में सीएनजी 37.20 रुपये प्रति किलो और एनसीआर के बाकी तीन शहरों में 42.60 रुपये प्रति किलो मिलेगी...
ज्ञात होगा कि दिल्ली में सीएनजी की कीमते देशभर में सबसे कम हैं. पीएनजी कीमतों में भी 70 पैसे की कमी की है, जिसके चलते PNG अब 25.35 रुपये के बजाय 24.65 रुपये प्रति यूनिट मिलेगी. उत्तर प्रदेश में पीएनजी की कीमत 27.05 रुपये से घटकर 26.15 रुपये हो जाएगी. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड दिल्ली एनसीआर में करीब 6 लाख घरों में पीएनजी सप्लाई करती है.
ज्ञात होगा कि दिल्ली में सीएनजी की कीमते देशभर में सबसे कम हैं. पीएनजी कीमतों में भी 70 पैसे की कमी की है, जिसके चलते PNG अब 25.35 रुपये के बजाय 24.65 रुपये प्रति यूनिट मिलेगी. उत्तर प्रदेश में पीएनजी की कीमत 27.05 रुपये से घटकर 26.15 रुपये हो जाएगी. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड दिल्ली एनसीआर में करीब 6 लाख घरों में पीएनजी सप्लाई करती है.
