--संयुक्त
राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सीट के लिये भारत ने समर्थन अपेक्षित किया
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी और आयरलैंड के प्रधानमंत्री एंडा केनी ने डबलिन में आयोजित
| (प्रधानमंत्री एंडा केनी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) |
संयुक्त
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्तों को और मजबूत
किया जायेगा। श्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता और
परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह की सदस्यता के लिए आयरलैंड से भारत का समर्थन करने की
अपील की। मुलाकात में शिक्षा और तकनीक के
क्षेत्र में कई समझौते भी किए गए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने उम्मीद तजायी कि संयुक्त राष्ट्र
सुरक्षा परिषद में बदलाव के लिए आयरलैंड भारत की पैरवी करेगा। उन्हों ने कहा कि ये दौरा छोटा जरूर है, लेकिन बेहद अहम और ऐतिहासिक है। दोनों देशों में
काफी समानता है। आईटी और डिजिटल क्षेत्र में दोनों देश सहयोग बढ़ाएंगे। पीएम मोदी
ने कहा कि भारत और आयरलैंड के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ेगा। दोनों ही तेज आर्थिक विकास
वाले देश हैं। पर्यटन के लिए उड़ान सेवा को और बेहतर बनाया जाएगा।
आयरलैंड के प्रधानमंत्री
एंडा केनी ने कहा कि शिक्षा और तकनीक के
क्षेत्र में दोनों देश आपसी सहयोग बढ़ाएंगे। केनी ने कहा कि आयरलैंड सुरक्षा परिषद
में बदलाव और भारत के पक्ष में पैरवी करेगा। इससे पहले आयरलैंड पहुंचने पर
प्रधानमंत्री केनी ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी दो देशों की यात्रा
के पहले पड़ाव के तहत बुधवार को आयरलैंड पहुंचे। यहां लोगों में मोदी के लिए
जबरदस्त क्रेज नजर आया और उनके साथ सेल्फी खिंचवाने की हो़ड़ लग गई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस
से पूर्व से पूर्व श्री मोदी ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री एंडा केनी के साथ पारस्परिक
चर्चा की। वह यात्रा के दूसरे पड़ाव के तहत स्थानीय समयानुसार बुधवार शाम को
न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो गये।