8 सितंबर 2015

महागठबंधन और कमजोर, मुलायम 243 सीटों पर खड़े करेंगे अपने प्रयाशी

-कांग्रेस  पहले ही महागठबंधन से अलग

-महागठबंधन  के आपसी  महायुद्ध में मोदी की चांदी

बिहार के  आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने लड़ने की घोषणा की। 
 पार्टी के बिहार  अध्‍यक्ष रामचन्‍द्र सिंह यादव ने कहा कि अगर कुछ छोटे दल समाजवादी पार्टी से सम्‍पर्क करेंगे, तो पार्टी तीसरा मोर्चा बनाने का भरसक प्रयास करेगी, नहीं तो वह अकेले चुनाव लड़ेगी।सपा की इस घोषणा के बाद लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की परेशानी बढ गई है।सीटों के चल रहे विवाद के कारण राष्टवादी..
कांग्रेस पार्टी पहले ही महागठबंधन से अलग हो चुकी है।