14 अगस्त 2015

स्वतंत्रता दि‍वस की पूर्व बेला में यमुना की हुयी भव्य आरती

 --जागरण के पूर्व फोटो जर्नलि‍स्‍ट  असलम सलीमी को कि‍या गया सम्‍मानि‍त

( असलम सलीमी को कि‍या
गया सम्‍मानि‍त)
आगरा:स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्‍या पर यमुना किनार स्थित एत्मादौला व्यु पॉइंट पर रिवर कनैक्ट अभियान के तहत सायंकाल यमुना की वि‍शेष और उसके बाद स्वत्रता दिवस कवि समेलन का आयोजन किया गया। कवि‍यों और बुद्धि‍जीवि‍यों ने अपने विचार रखेंगे और यमुना माँ को
स्वच्छ और प्रदुषण स्वतंत्र करने का सकल्प व्‍यक्‍त कि‍या।इस अवसर पर कयी गण्‍यमान्‍य व्‍यक्‍ति‍यों को सम्‍मानि‍त भी कि‍या गया इनमें तीन दशक से अधि‍क समय से प्रेस फोटो ग्राफर के रूप में सक्रि‍य रहे जागरण के पूर्व फोटो जर्नलि‍स्‍ट श्री असलम सलीमी भी शामि‍ल  शामि‍ल थे। शामि‍ल थे। श्री सलीमी का यमुना से
हर मौसम में लगाव रहा है, शामि‍ल थे। नदी की बदलती हरअदा को उन्‍होंने अपने कैमरे के माध्‍यम से ढाई दशक आगरा वासि‍यों को दि‍खया है।शुक्रवार को भी उन्‍होंने पेशागत दायि‍त्‍व और नदी के प्रति‍ अपने रहे लगाव की अभि‍व्‍यक्‍ति‍ कर पहले ऊनती नदी की फोटो खींची फि‍र आयोजकों के बीच देर तक जमे रहे। सामान्‍य दि‍वसों की अपेक्षा शुक्रवार को आरती के समय अपेक्षाकृत अधि‍क भीड थी।एत्‍मादौला व्‍यू पौइंट की लगातार सफाई होते रहने और बैंचें लगजाने के बाद से आरती के पूर्व और आरती के बाद भी लोगों का यहा जमावडा बना रहता है।