14 अगस्त 2015

दिल्ली में सुरक्षा के बेहद सख्त इंतज़ाम

राजधानी दिल्ली में  में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा लगाया गया है और किसी भी आतंकी हमले की आशंका के मद्देनज़र शहर में 40 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ अद्र्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के 12 हजार से अधिक जवानों
को पुख्ता सुरक्षा वाले क्षेत्रों खासकर लालकिले और इसके आस पास तैनात किया गया है।लालकिले में और इसके आसपास 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।दिल्ली पुलिस की  विशेष सेल और सुरक्षा शाखा के करीब पांच हजार कर्मियों की तैनाती की गई है जबकि यातायात पुलिस सुचारू यातायात सुनिश्चित करेगी।