18 अगस्त 2015

फेसबुक भारत के छोटे व्यवसायों में निवेश करेगी

फेसबुक ने  भारत सरकार की 'डिजिटल इंडिया' और 'कौशल भारत'  स्कीमों के अंतर्गत   लघु  व्यापारों  को बढ़ावा देने के लिए  छोटे व्यवसायों में निवेश बढ़ाने की घोषणा की।

  तेलंगाना के आईटी मंत्री के.टी.रामा राव ने  कहा  कि भारत में फेसबुक के 125 मिलियन अनुयायी हैं।फेसबुक द्वारा निवेश लघु  व्यापारों को काफी लाभ पहुंचा सकता है।  पारंपरिक मीडिया को  अब सोशल मीडिया  द्वारा चुनौती दी जा रही है और  इस तथ्य को स्वीकार करना होगा । आगे उन्होंने कहा कि हमें  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'डिजिटल इंडिया' कार्यक्रम को  बढ़ावा  देने की बहुत  आवश्यकता है।