![]() |
| कोची हवाई अड्डा |
कोची दुनिया का पहला 100 प्रतिशत सौर ऊर्जा से चलने वाला हवाई अड्डा बन गया है । कोची में केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में 12 मेगा वाट सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया। इस संयंत्र के चालू होने के साथ कोची दुनिया में पहली बार 100 फीसदी सौर ऊर्जा चलित हवाई अड्डा बन गया । सौर ऊर्जा संयंत्र से बिजली की 50 हजार इकाइयों हर दिन उत्पन होंगी । यहाँ उत्पन्न बिजली राज्य ग्रिड को जाएगी और बाद में प्रति घंटा जरूरत के हिसाब से वापस लेली जाया करेगी ।
