20 अगस्त 2015

--ताजगंज की तर्ज पर सैफई में भी वि‍द्युत वि‍भाग की जमीन की अधि‍ग्रहि‍त

--54 करोड की लागत से बनेगा पर्यटन कांप्‍लैक्‍स

आगरा,इटावा जनपद में आने वाले सैफई गांव में पर्यटन का वि‍कास होगा,इसके लि‍ये यहां आधुनि‍क
पर्यटन सुवि‍धाओं से संपन्‍न एक कांप्‍लैक्‍स बनाया जायेगा।
कांप्‍लैक्‍स बनाये जाने के लि‍ये सैफई आयुर्वि‍ज्ञान संस्‍थान और सैफई मेले के लि‍ये लगते रहने वाले पंडाल स्‍थल के बीच की जमीन को चयनि‍त कि‍या गया है।लगभग 54 करोड की राशि‍ इस पर खर्च की जायेगी।
जारी शासनादेश के
अनुसार चि‍न्‍हि‍त 3.5778हेक्‍टेयर भूमि‍ में से 2.2250हे भू खंड पर कांप्‍लैक्‍स बनेगा ।वर्तमान में इस जमीन पर 220 के वी वि‍द्युत उपकेन्‍द्र स्‍थापि‍त है।इस जमीन को लेने के लि‍ये जि‍ला अधि‍कारी इटावा पावर कार्पोरेशन 20,02,50000 की राशि‍ पर्यटन नि‍गम से लेकर पावर कार्पोरेशन लि‍ लखनऊ को हस्‍तातरि‍त की जायेगी जबकि‍ पर्यटन कांप्‍लैक्‍स का नि‍र्माण उ प्र राजकीय नि‍गम ककी नि‍ र्माण शाखा के द्वारा की जायेगी।
उपरोक्‍त समस्‍त खर्चे की व्‍यवस्‍था राज्‍य के अनुपूरक बजट के माध्‍यम से कर दी जायेगी जो कि‍ चालू मानसून सत्र में ही पारि‍त हुआ है।शासन के सचि‍व के रुप में श्रीअमृत अभि‍जात ने 14अगस्‍त को यह आदेश महानि‍देशक पर्यटन उ प्र के नाम से जारी कि‍या है।श्री अभि‍जात ही वर्तमान में महानि‍देशक हैं।
हाल में ही उ प्र पर्यटन वि‍भाग ने आगरा में ताजगंज स्‍थि‍त वि‍द्युत उपकेन्‍द्र की जमीन को भी पर्यटन वि‍कास के लि‍ये अधि‍ग्रहि‍त करने की घोषणा की है, उस जमीन पर मुगल थीम का म्‍यूजि‍यम बनाया जायेगा।