20 अगस्त 2015

भारत की बहिष्कार धमकी से पाकिस्तान द्वारा सीपीयू मेजबानी करने से इनकार

अयाज सादिक
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष के  भाग लेने की  अनुमति के लिए भारत के लगातार दबाव डालने के कारण अगले महीने होने वाले राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की बैठक की मेजबानी ना करने  की घोषणा की है।
 जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष के  आमंत्रण का  पाकिस्तान द्वारा  इनकार करने से  इस्लामाबाद में आयोजित होने वाले इस राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन का भारत ने बहिष्कार करने की धमकी दी थी।
पाक  नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक ने राष्ट्रमंडल के लंदन सचिवालय को इस बारे में बता दिया है।