--आजमखां ने मुस्लिमों के बारे में उपेक्षित रहने वाले रवैया के बारे में समझाया
नई दिल्ली :हज करने को रवाना होने वाले
हाजियों को मुबारक दिये जाने की परंपरा तो पुराने समय से चली आ रही है किन्तु
इस बार उ प्र की सामजवादी पार्टी के हज्ज मंत्री आजम खां ने यात्रियों के पहले
जत्थे को रवाना किये जाने से पूर्व ने कहा कि आने वाले वक्त में अपने हित की
सरकार ही
चुनें। आजम खां ने आजमीन-ए-हज को संबोधित करते हुए कहा कि अपने ही देश
में मुसलमानों के हालात बेहतर नहीं हैं। आप हज के लिए जा रहे हैं और वापस अपने ही
देश लौटेंगे, तब अपने दायित्व
को समझ वोट के अधिकार का उपयोग करें। उन्होंने याद दिलाया कि कुछ धार्मिक
उन्माद फैलाने वाले राजनीतिज्ञ हमें पाकिस्तान जाने को कहते हैं।
श्री आजम खां ने अपने संबोधन में किसी का नाम लिये बिना ही कहा कि एक नेता ने यहां तक कहडाला है कि कि मुल्क में हमारी(मुस्लिमों) हैसियत क्या है। वह कहते हैं कि पाकिस्तान चले जाओ, मुल्क में हमें अपशब्द कहे जाते हैं। जो अल्फाज गुंडे भी नहीं बोलते, वह हमारा देश चलाने वाली ख्वातीन बोलती हैं। देश के इतिहास में कभी ऐसे अल्फाज नहीं प्रयोग हुए। लिहाजा जिम्मेदारी आपकी है कि आपको यह मुल्क किसके हाथ में देना है। आजम खां ने बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी का एक बयान याद दिलाते हुए हज यात्रियों से कहा कि आप उनके मंसूबों को पूरा न होने दें।
हज हाउस में सुविधाएं सरकार की देन आजम खां ने कहा कि आज आप जिस हज हाउस में बेहतर सुविधाएं देख रहे हैं, वह सपा सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि हज यात्रियों को यह अच्छा नहीं लगता होगा कि उनके साथ रिश्तेदार हज हाउस के अंदर नहीं आ पाते। इसकी वजह यह है कि हज हाउस में भीड़ जुटने से हम आपकी ठीक से खिदमत नहीं कर पाते।
